कमल कुमार
बांदा। गिरवां की खुरहंड चौकी क्षेत्र के छिबांव गांव में घर के नजदीक तालाब के पास बेटे के साथ बैठी मां के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया। वह बात करने लगीं, तभी पास में खेल रहा ढाई साल का मासूम तालाब में जा गिरा। बातचीत खत्म करने के बाद मां अंदर चली गई और बाद में जब बेटे को गायब देखा तो शोर मचाते हुए गांव के लोगों को बताया। पानी में डूबने के संदेह में ग्रामीणों ने जाल डलवाया, तब उसका शव बरामद हुआ। लाडले का शव देख मां अचेत हो गई और स्वजन में चीख-पुकार मच गई। गिरवां की खुरहंड चौकी क्षेत्र के छिबांव गांव निवासी रामचंद्र वर्मा की पत्नी धनाबाई अपने ढाई साल के बेटे अनुज के साथ घर के पास ही स्थित तालाब के पास शाम करीब पांच बजे बैठी थीं। अनुज खेलते समय मां को कनेर के फूल पकड़ा रहा था। तभी मोबाइल की घंटी बजने पर किसी से बात करने लगीं और अंदर चली गईं। कुछ देर बाद मां बाहर निकली तो बच्चा गायब था। तलाश के बाद कहीं पता नहीं चला। ताऊ बुद्धविलास व अन्य स्वजन ने उसकी गांव में तलाश शुरू की। शाम सात बजे तक जब बच्चे का कहीं पता नहीं चला तो स्वजन ने खुरहंड चौकी व गिरवां थाने में सूचना दी। चौकी प्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी व अन्य पुलिस कर्मी भी मासूम के खोजबीन में लग गए। घर के बाहर ही तालाब होने पर उसमें गांव के कुछ लोगों को बच्चे की तलाश में उतारा गया। कांटा व जाल भी डाला गया। गांव के रमेश ने बच्चे के शव को रात करीब आठ बजे बाहर निकाला। शव देखकर मां समेत अन्य स्वजन का रो-रोकर बुराहाल हो गया। गिरवां थाना प्रभारी ओमशंकर शुक्ला ने बताया कि बच्चा खेल-खेल में तालाब में डूबा है। घटना की लिखा-पढ़ी की गई है।