देश

national

अयोध्या में 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए एडवाइजरी जारी

Monday, October 10, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

अभ्यर्थी किसी दलाल की झूठी झांसे में न आयें 

कौशाम्बी। जनपद अयोध्या में 16 नवंबर से 6 दिसंबर 2022 तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। यह जानकारी कर्नल/निदेशक भर्ती ने देते हुए अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि अभ्यर्थी किसी दलाल की झूठी झांसे में न आयें, भर्ती प्रक्रिया का प्रोसीजर पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड तथा फूल प्रूफ है। अभ्यर्थी दलालों के बहकावे में आकर बहुमूल्य राशि व्यर्थ न करें। अभ्यर्थी नकली एडमिट कार्ड/मार्कशीट अन्य अभिलेखों का इस्तेमाल करके रैली में प्रवेश करने की कोशिश न करें, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से यह पकड़ में आ जायेंगा तथा अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। कर्नल/निदेशक भर्ती ने बताया है कि जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन, आधार इनरोलमेंट आईडी से किया है, उन्हें मूल ईआईडी स्लिप लाना अनिवार्य है, जिसके बिना उन्हें रैली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। रैली में सभी अभ्यर्थियों को मोबाइल का प्रयोग करना मना है, सभी अभ्यर्थी अपना आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल लेकर आएंगे,जिसे स्विच आॅफ की हालत में रखा जायेगा। अभिलेखों की जांच के दौरान प्रार्थना पत्र में भरे गये डाटा तथा अभिलेखों में किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर अभ्यर्थियों को निकाल दिया जाएगा तथा जन्मतिथि से छेडछाड़ करने पर अभ्यर्थियों को निकाल दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थी कोविड-19 डबल वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र भी लेकर आयेगें। उन्होंने बताया है कि सभी अभ्यर्थी डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में स्थित रैली ग्राउंड में नाका पोस्ट गेट से ही प्रवेश करेंगे, अन्य किसी गेट से प्रवेश वर्जित है।  


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'