राकेश केसरी
कौशाम्बी। गांव की सरकार के कामकाज गांव में ही निपटे। सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए ग्रामीणों को नाहक की भागदौड़ न करनी पड़े। इसके लिये गांव - गांव में पंचायत सचिवालय बनाए गए हैं। लेकिन अधिकारियो के निर्देश के बावजूद ज्यादातर भवनों में ताला लटका रहता है। यहां तक कि रोस्टर के हिसाब से कर्मचारी भी कार्यालय में नहीं पहुंचते। जिससे गांव वालो को छोटे-छोटे कार्यो के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणो को परिवार रजिस्टर की नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र या अन्य कार्यो के लिए ब्लाक मुख्यालय तक आना-जाना पड़ता है। कडा ब्लाक मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बमरौली में पंचायत भवन अक्सर बंद रहता है। बताते हैं कि यहां के सचिव अपना काम ब्लाक से निपटाते हैं। ऐसे में पंचायत भवन शो पीस बनकर रह गया है।

Today Warta