देश

national

बिहारी दास बाबा मंदिर परिसर में दशहरा मेला वा रामलीला का आयोजन

Thursday, October 6, 2022

/ by Today Warta



कस्बा मोहान में बिहारी दास बाबा मंदिर परिसर में दशहरा मेला व राम लीला का आयोजन किया गया।जिसमें राम रावण के  बीच भीषण युद्ध के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत दिखाते हुए रावण का पुतला जलाया गया।पुतले को जलाने व उसमे प्रयोग होने वाली आतिशबाजी बड़क्के कश्यप द्वारा करवाई जाती हैं।उन्होंने बताया कि यह जिम्मेदारी वह 15 वर्षो से निभा रहे हैं। इस अवसर पर महेश राठौर,संतोष विश्वकर्मा, बड़कके कश्यप,समाज सेवी सर्वेश रावत ,कपिल निगम,समीर रिजवी,डाक्टर ताहिर,समरजीत यादव,सोनू सिंह,उमंग साहू,लक्की शर्मा,संजीत रावत,सुधीर राठौर, सहित क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'