मोहम्मद जमाल
हसनगंज। कस्बा मोहान में सलखेमऊ मोहल्ले में नव रात्रि में स्थापित नव दुर्गा महोत्सव की मूर्ति विजय दशमी के अवसर पर कस्बे में बड़ी धूमधाम से मूर्ति विसर्जन यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। कस्बे के सलखेमऊ से सरजू सिंह,सूरज रावत,आकाश सिंह,ऋतु कन्नौजिया,दीपा कन्नौजिया,रोशनी कनौजिया,दीपांशु ,सर्वेश रावत सहित सैकड़ों महिला पुरुष भक्तों ने गाते बजाते हुए यात्रा निकाली।जिसमे सौकड़ों महिला पुरुष भक्त नाचते झूमते हुए शामिल हुए।मूर्ति जलेश्वर नाथ मंदिर के पास गड्ढे में विसर्जित की गई।सलखेमऊं मोहल्ले में हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता हैं।जिसमे सैकड़ों महिला पुरुष शामिल होते हैं।