मोहम्मद जमाल
उन्नाव। बुधवार देर रात को ड्यूटी से घर लौटे दीवान की हालत बिगड़ गई। बेटी उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले कर पहुचीं। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे। परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन देने पहुचे। इसके बाद शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस विभाग के 1988 बैच के मुख्य आरक्षी रामदास दोहरे (56) उन्नाव के पुलिस लाइन में तैनात थे। दशहरा को लेकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस लाइन समेत अन्य कार्यालयों से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी। रामदास हसनगंज थाना क्षेत्र में ड्यूटी करने गए थे। वहां से ड्यूटी पूरी कर अपने कब्बा खेड़ा स्थित किराए के मकान में पहुंचे। जहां उनकी अचानक हालत बिगड़ गई। बेटी दीक्षा उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मौत की सूचना मिलते ही परिवार वाले भी उन्नाव पहुच गए। जहा पर उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंच कर परिवार वालो से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।