देश

national

गल्ला व्यापारी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही से रोष

Saturday, October 1, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

व्यापारियों ने अन्याय के खिलाफ उठाई आवाज

ललितपुर। गल्ला व्यापार मंडल रजि. की एक आवश्यक बैठक गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक जैन अनौरा की अध्यक्षता एवं संजीव कप्तान मंत्री के संचालन में संपन्न हुई। आयोजित इस बैठक में गल्ला व्यापारी दुबे जैन ट्रेडर्स के पार्टनर जितेंद्र कुमार जैन पुत्र उत्तमचन्द्र जैन एड. निवासी सिविल लाइन के विरुद्ध गलत तरीके से की गई गैंगस्टर की कार्रवाई की निंदा की गई और उपरोक्त संगीन प्रकरण की जांच कराकर व्यापारी जितेंद्र जैन के विरुद्ध की गई गैंगस्टर की कार्रवाई को अविलंब समाप्त किए जाने की मांग की गई। गल्ला व्यापार मंडल द्वारा यह निर्णय लिया गया 3 अक्टूबर दिन सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम से एक संबोधित ज्ञापन को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा। आयोजित बैठक में व्यापारी नेताओं ने कहा की बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उत्तमचंद जैन ने अपने पुत्र जितेंद्र कुमार के संयुक्त नाम से एक 35 बाई 50 का प्लॉट आराजी संख्या 5500 में 02 दिसम्बर 2019 को ग्यासी पुत्र सुमन रजक ग्राम अण्डेला तहसील व जिला ललितपुर से खरीदा था जोकि किसी भी प्रकार से विवादित नहीं था नेताओं ने कहा कि 08 फरवरी 2020 को राजकुमार पुत्र धनीराम व मुन्नी देवी के द्वारा एक प्रार्थना पत्र सीओ ललितपुर को दिया था और बाउंड्री वाल का कार्य जरिए पुलिस रुकवा दिया था किंतु उत्तमचंद जैन द्वारा 08 फरवरी 2020 को एक प्रार्थना पत्र अपर जिलाधिकारी को दिया जिस पर एडीएम ललितपुर द्वारा एक लिखित आदेश कर कार्य में बाधा ना पहुंचाने का किया था। नेताओं ने कहा कि मुन्नी देवी पत्नी धनीराम व उनके पुत्र राजकुमार द्वारा थाना कोतवाली ललितपुर में एक एफआईआर रमेश खटीक व उनके पुत्र राजकुमार व 10 अज्ञात लोगों के नाम से एक मुकदमा जिसका नं. मु.आ.संख्या 60/20 दर्ज किया गया था जिसकी जांच तत्कालीन क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा की गई जिसमें व्यापारी जितेंद्र कुमार जैन को भी उपरोक्त मुकदमे में सम्मिलित किया गया जबकि मुकदमे में नामजद लोगों से उनका किसी भी प्रकार से कोई संबंध व सरोकार न कभी रहा है और ना अभी है किंतु तथ्यों के विपरीत जांच कर गलत तरीके से इनको उपरोक्त मुकदमे में अभियुक्त बनाया गया और उनके विरुद्ध चार्जशीट लगाई गई और एक मात्र मुकदमे के आधार पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई जोकि गैंगस्टर की कार्रवाई की पात्रता को पूरी नहीं करता एवं न्याय के सिद्धांत के विपरीत है। उपरोक्त गैंगस्टर की कार्रवाई होने से व्यापारी समाज एवं जनपद के सम्मानित अधिवक्ताओं के मन में काफी रोष है और इससे शासन और प्रशासन की छवि प्रभावित हो रही है अत: से समाप्त किया जाना आवश्यक है। अत: व्यापारियों ने जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मांग की उपरोक्त गैंगस्टर प्रकरण की पुन: निष्पक्ष जांच करा कर व्यापारी को न्याय दिलाया जाए अन्यथा की स्थिति में गल्ला व्यापार मंडल दिनांक 3 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व जनपद के जनप्रतिनिधियों को प्रेषित करेंगे। ज्ञापन देने में प्रदेश चेयरमैन महेंद्र मयूर व जिले के व्यापारी नेता सम्मिलित होंगे। बैठक में संतोष चौबे, संतोष साहू, मुकेश परवार, राजेन्द्र जैन, सनत जैन, अभय जैन, विनय जैन, रामकिशोर साहू, सौरभ जैन, अरविंद जैन, राजेन्द्र जैन, जितेन्द्र साहू आदि गल्ला व्यापारी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'