मोहम्मद जमाल
उन्नाव आपको बताते चलें कि पुलिस की उगाही का मामला लगातार सामने आ रहा है चाहे बुजुर्ग हो चाहे बच्चे हो उनको उगाही से मतलब है शाम होते ही सज धज कर अवैध वसूली करने के लिए रोड पर खड़े हो जाते हैं और गाड़ियां रुकवाने का काम करते हैं जो पैसा वसूली का मांगा जाता है पैसा ना देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की देते हैं सिपाही राममिलन धमकी फिर उसकी जमकर पिटाई की जाती है और दाढ़ी लूटने का काम करते हैं सिपाही राममिलन मामला थाना अचलगंज के अंतर्गत कलुवागाढ़ा चौकी मैं तैनात सिपाही राममिलन जिसका मोबाइल नंबर 9956947855 है एक पिकअप गाड़ी जो कि लिप्टस से लदी हुई ये बुजुर्ग चाचा उस पिक अप के ड्राइवर है जैसे ही गाड़ी चौकी के सामने से गुजरी तो सिपाही राममिलन ने उससे 15 सो रुपए की अवैध वसूली मांगी बुजुर्ग ड्राइवर ने कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है तो सिपाही राममिलन ने उन बुजुर्ग के मुंह पर जोरदार दो तमाचे जड़ दिए और दाढ़ी नोची और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी सूत्र की मानें तो यह उगाही का धंधा जोरों पर पनप रहा है यह ड्राइवर कल कप्तान के यहां शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाएंगे