जयसिंहपुर, सुलतानपुर। जयसिंहपुर शिक्षा क्षेत्र के सेमरी बाजार में स्थित राज मांटेसरी इंटर कॉलेज के छात्रों ने रायबरेली में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत विद्यालय का नाम रोशन किया है। यूथ गेम्स एसोसिएशन के तत्वाधान में रायबरेली जिले के ऊंचाहार एनटीपीसी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के राज मांटेसरी इंटर कॉलेज के 21 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्रों ने कब्बड़ी, दौड़ और बेटमिंटन खेल प्रतियोगिता में अपनी खेल क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 स्वर्ण पदक और 11 कास्य पदक पर कब्जा जमाया। छात्रों के इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक कमलाकांत सिंह ने शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नेशनल चैंपियन विशाल पांडेय ने छात्रों का कोच के रूप नेतृत्व किया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र अर्क, सचिन, सूरज, अंकित, शिवाकांत, विजय, राज, आदित्य, मोo आरिफ, अंशुमान, शिवम, त्रिवेंद्र, सौरभ, रजनीश, दिवस, सृजन, शुभम, अविनाश, विनीत ने प्रतिभाग किया।