राकेश केसरी
कौशाम्बी। सरायअकिल थाना क्षेत्र के कादिरपुर निवासी दिनेश गुप्ता पुत्र देशराज गुप्ता का एक नलकूप जरैनी मे लगा हुआ है,इस नलकूप का ताला तोड़कर सोलर पंप आदि सामान चोर उठा ले गए थे,मामले की सूचना पीड़ित ने थाना पुलिस ने किया,इस पर पुलिस ने चोर को पकड़ लिया चोर की निशानदेही पर नलकूप का सामान चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा के एक चर्चित कबाड़ी की दुकान में सामान बेचने की बात पकड़े गए चोर ने कबूला है। सामान चोरी करने के बाद सैयद सरावा के चर्चित कबाड़ी की दुकान में चोरी का सामान बेचने की बात कबूलने के बाद नलकूप मालिक के साथ चोर को पुलिस ने कबाड़ी की दुकान में भेज दिया,सैय्यद सरावा के चर्चित कबाड़ी की दुकान से चोरी का कुछ सामान बरामद हो गया है,सामान बरामद होने के बाद नलकूप मालिक को सामान वापस दे दिया गया,लेकिन इस मामले को सराय अकिल पुलिस ने अभिलेखों में दर्ज नहीं किया है,बल्कि चोरी करने वाले लोगों को और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को क्लीन चिट दे दी है,जिसके पीछे पुलिस के बड़ी खेल की चर्चा है। जिस समय कबाड़ी की दुकान में सामान बेचने वाला चोर वापस समान लेने पहुंचा था,उस समय कुछ लोग उसका वीडियो बनाने लगे,जिस पर कबाड़ी में उन्हें भी तरह-तरह की धमकी दी है। जबकि दो महीने पहले भी इस चर्चित कबाड़ी के कारनामे की चर्चा हो चुकी है,मामला सुर्खियों में आने के बाद भी सराय अकिल पुलिस ने कबाड़ी और चोर पर कार्यवाही करने के बजाए दोनों को राहत दे दी है जिससे पुलिस के कारनामे पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

Today Warta