देश

national

बारिश में गिरा घर बाल बाल बचे परिजन

Monday, October 10, 2022

/ by Today Warta


राकेश केसरी

कौशाम्बी। सिराथू विकास खण्ड के ग्रामसभा तुलसीपुर में बीते कई दिनों की लगातार बारिश में एक कच्चा घर गिर गया है,मकान गिरने के दौरान परिजनों ने घर से बाहर निकल कर जान बचाई। जानकारी के मुताबिक ग्राम तुलसीपुर में साधना देवी पत्नी रामनरेश तिवारी का परिवार रहता है,तेज बारिश के दौरान उनका कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया है,जिसमें परिजन बाल-बाल बच गए है,गरीब ने कई बार प्रधान से आवास दिलाए जाने की मांग की थी। बताया जाता है कि उसने आॅनलाइन आवेदन भी किया था,लेकिन प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी गुमराह करते रहे। बारिश के कारण कच्चा मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया,जैसे ही मकान की दीवार गिरने लगी,आवाज सुनकर परिजन घर के बाहर भाग गए जिससे उसका परिवार गम्भीर घटना से बच गया।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'