राकेश केसरी
कौशाम्बी। समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष/संरक्षक एंव सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री धरतीपुत्र के नाम से मशहूर स्व0 मुलायम सिंह की इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उनके दिवंगत होने की खबर जैसे ही जनपद के समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं को लगी,वैसे ही कार्यकतार्ओं में शोक की लहर व्याप्त हो गई। जिलाध्यक्ष दयाशकंर यादव,सपा नेता कैलाश चन्द्र केशरवानी,गुलाम हुसैन,सपा के जिला उपाध्यक्ष भइया लाल पाल,सहित सपा के तमाम कार्यकतार्ओं ने ईश्वर से परिवार को दुख की घडी में सात्वना देने की प्रार्थना करते हुए दिंवगत नेता की शांन्ति प्रदान करने की कामना किया। समाजवादी पार्टी के संरक्षक एंव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का सोमवार की सुबह दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया,सपा संरक्षक के निधन से कौशाम्बी जिले में सपा कार्यकतार्ओं में शोक की लहर दौड़ गई। सपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,भरवारी के पूर्व चेयरमैन एंव सिराथू के पूर्व प्रत्याशी कैलाश चंद्र केसरवानी ने अपने भरवारी कार्यालय में सपा संरक्षक मुलायम सिंह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि एंव शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर लोगो ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोगो ने उनके द्वारा समाज एंव व्यापारियों के लिए किए गए कार्यों को याद किया। सपा मुखिया को श्रद्धांजलि देने वालो में सपा के पूर्व जिला महासचिव गुलाम हुसैन, धारा सिंह यादव,अनीस अहमद उर्फ चच्चा,संतोष केसरवानी, प्रेम नारायण केसरवानी उर्फ कलेक्टर,बिंदेश्वरी प्रसाद,कमलेश साहू,तुषार केसरवानी,अविनाश केसरवानी बच्चा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Today Warta