देश

national

ईद मिलादुन्नबी जश्ने चिरागा व जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियों को लेकर कुल हिंद जमीअतुल आवाम की मीटिंग

Thursday, October 6, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर। कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के तत्वधान में जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल होने वाली अंजुमने जश्ने चिरागा करने वाली कमेटियों के संग तैयारियों को लेकर मीटिंग की पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम यौमे पैदाइश (जन्मदिन) के मौके पर ईद मिलादुन्नबी मनाया जाता है रूपम चौराहा गरीब नवाज हाल मे अहम बैठक हुई अध्यक्षता शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने की जिसमें बड़ी संख्या में उलमा व सामाजिक संगठनों के जिम्मेदारों ने जश्न चिरागा व जुलूस ए मोहम्मदी को यादगार बनाने के लिए अपनी अपनी राय दी मीटिंग आयोजक जमीअतुल आवाम के महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया की पिछले दिनों शहर के विभिन्न इलाकों में मीटिंग के माध्यम से तैयारियों की जानकारी ली आज की अहम मीटिंग  जुलूस ए मोहम्मदी व जश्ने चिरागा को शायाने शान तरीके मनाया जाए जिसके लिए अंजुमने के जिम्मेदारों को दिशा निर्देश भी दिए गए की जुलूस में शामिल होने वाले सभी लोग अदब और हेतराम का मुजराहर पेश करें जुलूस में अंजुमने ज्यादा से ज्यादा पैदल चलें दुरूद शरीफ, सलातो सलाम,  नात शरीफ, पढ़ें जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमन अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए जुलूस की अजमत बरकरार रखें आगे पीछे के चक्कर में आपस में ना भिड़े सिस्टम से जुलूस में शामिल हो अपने अपने हाथ में छोटे झंडे लेकर चले जश्ने चिरागा व जुलूस में वॉलिंटियर व सभी लोगों की अहम जिम्मेदारी होगी कि वे जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस को रास्ता दे बूढ़े और बीमार लोगों की मदद करें म्यूजिक वाली नात से परहेज करें अपने हाथों में माइक लेकर पढ़ें !मीटिंग में बड़े जुलूस के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकलने वाले जुलूस की अंजुमनओ के जिम्मेदार मौजूद रहे मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब महामंत्री महबूब आलम खान, उपाध्यक्ष कारी सगीर आलम हबीबी वसीम खान मंत्री,हाजी आमिर खान फैज उल नबी मौलाना गुलाम मुस्तफा संयुक्त मंत्री इस्लाम खान चिश्ती मौलाना शाह आलम अफजाल अहमद एजाज रशीद महताब अंसारी शाहिद खान लालू मोहम्मद राशिद ,संयुक्त मंत्री इरफान बरकाती मोहम्मद सरताज  सारिक मंत्री आदि।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'