राकेश केसरी
कार्यक्रम में राष्ट पिता व शास्त्री के चित्र पर अर्पित किया पुष्प,किया गया वृक्षारोपण
कौशाम्बी। जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में राष्ट्र पिता महात्मा गाॅधी जी व लाल बाहदुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर दीवानी न्यायालय सभागार, जनपद न्यायालय कौशाम्बी में गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश ब्रजेश कुमार मिश्र द्वारा महात्मा गाॅधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और महात्मा गाॅधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के द्वारा किये गये कार्यों आन्दालनों एवं उनकी महानता के बारे में बताया गया। गोष्ठी कार्यक्रम में न्यायालय के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं बार एसोशिऐशन के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहें। गोष्ठी कार्यक्रम के उपरान्त जनपद न्यायाधीश द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण एवं बार एसोशिऐशन के अध्यक्ष व महामंत्री व कर्मचारीगण द्वारा न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इसी के साथ दुर्गा देवी इण्टर कालेज, ओसा, तहसील मंझनपुर, जनपद कौशाम्बी में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती के अवसर पर महात्मा गाॅधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व छात्र छात्रायें उपस्थित रहें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं महात्मा गाॅधी एवं लाल बहादुर जयन्ती के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को समाज को हिंसा एवं नशा मुक्त रखने के लिए शपथ दिलाई गयी।