देश

national

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती

Sunday, October 2, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी 

विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में किया घ्वजारोहण

जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित

कौशाम्बी। जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का  आयोजन किया गया। सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा कार्यालयों, विद्यालयों व अन्य संस्थाओं में पूज्य बापू महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पणकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इसके साथ ही महात्मा गांधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा,जीवन-मूल्यों, अन्त्योदय की अवधारणा तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर प्रकाश डाला गया। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट में घ्वजारोहण तथा महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन मूल्यों एवं दर्शन पर प्रकाश डाला गया तथा महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन- ह्यह्यवैष्णव जन तो तेने कहियेह्यह्य एवं ह्यह्यरघुपति राघव राजा रामह्यह्य गाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोग बचपन से ही महात्मा गॉधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन, विचार एवं आदर्शो को पढते आ रहे है। उन्होंने कहा कि हम सब लोग महात्मा गॉधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन दर्शन एवं विचारों को अपने जीवन में उतारे एवं उसका अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि महात्मा गॉधी जी ने सभी को साथ लेकर देश को एकता के सूत्र में बॉधा, जिसका परिणाम है कि भारत आजादी के इतने वर्ष बाद आज भी एकजुट है। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन सादगी भरा जीवन है, उनका देश के विकास में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान- जय किसान का नारा देकर देश की सेना का मनोबल बढाया तथा देश में अन्न की समस्या को दूर किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को इन महान विभूतियों के विचारों को जीवन में उतारना चाहिए। उन्होने कहा कि हम सब लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शीघ्रता से पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें, यही इन महापुरूषों की सच्ची श्रद्धान्जलि होगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने दायित्यों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करना चाहिए। गोष्ठी को सम्बोधित कर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)डॉ0 विश्राम सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों एवं हयातुल्ला चतुर्वेदी ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शो, सिद्धान्तों  एवं जीवन-दर्शन पर विस्तृत प्रकाश डाला।




Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'