देश

national

सांसद व डीएम ने स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

Sunday, October 2, 2022

/ by Today Warta

 



राकेश केसरी 
सांसद ने स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रमाण पत्र किया वितरित
सांसद द्वारा बच्चों को अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई किया गया।
देश के निर्माण में आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों का अहम योगदान-सांसद
कौशाम्बी। सांसद विनोद सोनकर एवं जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने नवीन मंडी समिति, ओसा में राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत आयोजित स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया तथा स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रमाण-पत्र 200 बच्चों को वितरित किया। इस अवसर पर सांसद द्वारा बच्चों को अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी किया गया। सांसद ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 8 मार्च 2018 को राष्ट्रीय पोषण माह अभियान की शुरुआत की गई थी। उन्होंने कहा कि देश में कुपोषण को समाप्त करने में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का अहम योगदान है। उन्होंने गत माह संचालित राष्ट्रीय पोषण माह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में अहम योगदान के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई दी।ं उन्होंने कहा कि स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा कार्यक्रम मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रेरित है,मा0 प्रधानमंत्री जी ने सभी सांसदों से कहा था कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन कराये,ं जिससे कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर, उन्हें सुपोषित बनाया जा सके। सांसद ने कहा कि आगामी वर्ष जिस आंगनवाड़ी केन्द्र का बालक या बालिका स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा में प्रथम आएगी, उस आंगनवाड़ी केंद्र में सांसद निधि से रूपये 5 लाख से कार्य कराया जायेंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र का धरोहर है, अगर देश को मजबूत बनाना है तो बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराकर स्वस्थ रखना होगा। सांसद ने सभी से कहा कि अपने बच्चों का समय-समय पर टीकाकरण करायें एवं समय से आंगनवाड़ी केंद्र व स्कूल भेजे।ं उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कायकत्री बच्चों को मां की तरह दुलारती है एवं उनका देखभाल करती हैं तथा एक श्रेष्ठ नागरिक बनाने में अहम योगदान करती है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रूपये 10 हजार करने के लिए निरंतर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों का अहम योगदान है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा पूर्व विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल,जितेन्द्र सोनकर, प्रेम चैधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'