क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ने पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला
पांच लोगों पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने समेत आठ धाराओं में मुकदमा पंजीकृत
मड़ावरा/ललितपुर। उत्तर प्रदेश में आसीन योगी सरकार लगातार दबंगो एवं अपराधियो पर कार्यवाही कर सलाखों के पीछे भेजकर प्रदेश को गुंडा मुक्त कराने का पूरा प्रयास कर रही है लेकिन कुछ ऐसे भी दबंग है जिनके हौसले इतने बुंलद है कि सरकारी कर्मचारियों पर भी अपनी दबंगई दिखाने से पीछे नही हटते है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना मड़ावरा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि में आज शाम को हमराही रजनीश के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम लुहर्रा सरकारी कार्य से प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा के आदेशानुसार पैमाइश के लिए राजस्व निरीक्षक मड़ावरा वेदप्रकाश के साथ शांति व्यस्था हेतु गया था पैमाइश होने के बाद हमराही रजनीश के साथ अपनी मोटरसाइकिल से थाना मड़ावरा वापिस आ रहा था कि थाना क्षेत्र के ग्राम छपरौनी सौजना रोड पर एक बाइक पर क्षेत्र में बिक्री हेतु अवैध शराब जा रही थी,बाइक पर मौजूद व्यक्ति से नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल राय बताया। शराब के बारे में जानकारी की तो उसने बताया कि क्षेत्र में बिक्री के लिए रखने जा रहे है। जब उक्त शराब को थाने ले चलने के लिए कहा तो उसने ठेकेदार और अन्य सेल्समैनो को फोन कर दिया जिससे रास्ते मे ही उन्होंने मेरी मोटरसाइकिल में सफेद स्कॉर्पियो से टक्कर मार दी से जिससे मोटरसाइकिल उस पर सवार एसआई एवं सिपाही नीचे गिर गए जिसमे मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है व मुझे भी शरीर मे चोटे आयी। पांचों के द्वारा एसआई एवं सिपाही के साथ गाली गलौज, धक्का-मुक्की जान से मारने एवं वर्दी उतरवाने की धमकी देकर सरकारी कार्य मे बाधा डालते हुए स्कॉर्पियो में अवैध शराब रखकर एवं मोटरसाइकिल लेकर भाग गए।सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार की तहरीर पर मड़ावरा थाने में नामजाद आरोपी राहुल राय,अभय यादव उर्फ मस्ती,रविशंकर उर्फ गोटी राम, अंकित यादव वर्तमान निवासी कस्बा एवं थाना मड़ावरा, भूपेन्द्र यादव निवासी किसरदा थाना महरौनी के विरुद्ध भा.द.सं. की धारा 307,147,353,332,427,323,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
इनका कहना
कल थाना मड़ावरा में पदस्थ उपनिरीक्षक एवं सिपाही थाना क्षेत्र के एक गॉव में सरकारी कार्य से खेती की पैमाइश हेतु गए थे वहां से वापिस आ रहे थे कि रास्ते मे एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति अवैध शराब ले जाते दिखाए दिए उन्हें रोककर जानकारी ली तो मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति द्वारा कुछ लोगो फोन कर रास्ते मे ही बुला लिया,स्कॉर्पियो में सवार नामजाद व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नीयत से एसआई की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी साथ उनके साथ मारपीट,गाली-गलौज,सरकारी कार्य मे बाधा डालते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी देकर भाग गए। पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है,धरपकड़ हेतु टीम गठित कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
विनोद कुमार शर्मा
क्षेत्राधिकारी मड़ावरा
कल शाम थाना मड़ावरा में पदस्थ उपनिरीक्षक एवं सिपाही सरकारी कार्य से थाना क्षेत्र में गए थे वहां से वापिस आते समय रास्ते मे एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर जा रहे थे रोकने पर उक्त लोगो द्वारा अन्य लोगो को बुलाकर उपनिरीक्षक एवं सिपाही के साथ अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य मे बाधा डालते हुए धमकी देकर मौके से भाग गए। नामजाद आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित कर दी गई है।
गोपाल कृष्ण चौधरी
पुलिस अधीक्षक ललितपुर