राकेश केसरी
चरवा थाना क्षेत्र में बढ़ रहा चोरों का आतंक
कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है,वहीं थानेदार और चैकी प्रभारी महगांव बस खाकी के नसे में मशगूल रहते हैं, गस्त के नाम पर सिर्फ दिखावा करते हैं। जबकि हकीकत कुछ और है,अधिक्तर चैकी और थाना के पुलिसकर्मी होटलों और चाय की दुकानों पर बैठकर चाय की चुस्की लेते हुए देखे जाते हैं, बीती रात्रि चोरों ने चरवा थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गौस गांव में घर के बाहर खड़ी टाटा मैजिक लोडर गाड़ी से उसकी बैटरी और टायर को खोलकर पार कर दिया। सुबह गाड़ी मालिक को इसकी जानकारी हुई तो,उसके होश उड़ गए, गाड़ी मालिक ने मामले की लिखित सूचना महगांव चैकी समेत स्थानीय थाना में दिया है, आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस मौके पर झांकने तक नहीं गई,इससे थानेदार की मानसिकता साफ जाहिर हो रही है कि उनके संरक्षण में अपराधियों को बढ़ावा मिल रहा है।

Today Warta