राकेश केसरी
कौशाम्बी। चाइनीज पटाखे भले ही प्रतिबंधित हों,लेकिन पटाखा कारोबारी चोरी.छिपे इन्हें बाजार में बेच रहे हैं। यह पटाखे तेज आवाज होने के साथ ही ज्यादा रोशनी की वजह से युवाओं की ज्यादा पसंद बन चुके हैं। अनजाने में ऐसे पटाखे खरीदने वाले दूसरों का चैन छीनते हैं। इन पटाखों की वजह से कई बार बड़ी घटनाएं भी प्रकाश में आती हैं और उस वक्त पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचता। चाइनीज पटाखे काफी हद तक घातक होते हैं। इस बात की जानकारी सभी को है। दीपावली आने से पहले ही सरकार प्रचार.प्रसार कर चाइनीज पटाखे न खरीदने की अपील भी करती है। इसकी बारुद में इतने घातक तत्व होते हैं कि हवा में जाते ही बीमारियां फैलाना शुरू कर देते हैं। दमा, पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों को बढ़ावा यही पटाखे देते हैं। विशेषज्ञ भी इससे होने वाले नुकसानों के बारे में खुलकर बताते हैं। बावजूद इसके अधिकांश लोग इन्ही पटाखों को पसंद करते हैं। बाजारों में जाओ तो दुकानों पर बाहर स्वदेशी पटाखे होंगे तो उनके गोदामों में चाइनीज पटाखे भरे होते हैं। ग्राहक की डिमांड पर वह कुछ पल में ही चाइनीज पटाखे मुहैया कराकर लोगों की सेहत पर असर डाल देते हैं। जिले में पिछले साल से ज्यादा इस साल चाइनीज पटाखों की खेप उतरी है। कई कारोबारियों ने इन अवैध पटाखों से गोदाम भर लिए हैं,जो दीपावली के दिन लोगों का चैन छीनेंगे।

Today Warta