देश

national

पूर्व आईजी डीसी पाण्डेय की आग से झुलस कर मौत

Sunday, October 23, 2022

/ by Today Warta



घर में आग लगने से फंसा पूरा परिवार, पत्नी और बेटा हॉस्पिटल में भर्ती

लखनऊ। लखनऊ में गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सेक्टर-18 में पूर्व आईजी डीसी पांडेय के घर में शनिवार रात करीब 11 बजे आग लग गई। आग में पूरा परिवार फंस गया। पुलिस के साथ मिलकर दमकल कर्मियों ने डीसी पांडेय उनकी पत्नी और बेटे को आग पर काबू पाकर घर से बाहर निकाला। घर में धुआं भर जाने से सबकी हालत बिगड़ गई। इसके चलते सभी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डीसी पांडेय को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी और बेटे की हालत को खतरे से बाहर बताया।  आग लगने पर परिवार के लोग सबसे पहले उसे बुझाने में जुट गए, इस वजह से वह अंदर ही फंसे रह गए और धुएं में बेहोश हो गए।

पहली मंजिल पर फंसा था परिवार, धुएं से घुट गया दम

गाजीपुर इंस्पेक्टर मनोज मिश्र ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पहली मंजिल पर परिवार आग में फंस गया था। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, लेकिन घर में धुआं भरने से राहत कार्य में दिक्कत आ रही थी। दमकल कर्मियों की मदद से पूर्व आईजी डीसी पांडेय, उनकी पत्नी अरुणा और बेटे शंशाक को बाहर निकाला गया। धुएं से तीनों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी। इसके चलते तीनों को लोहिया अस्पताल लाया गया।

पूर्व आईजी ने खुद आग बुझाने की कोशिश की, पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

पूर्व आईजी डीसी पांडेय ने घर में आग लगने पर पहले खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर शोर मचाया। इसी दौरान घर से धुआं और आग की लपटें देख पड़ोसियों ने दमकल और पुलिस को सूचना दे दी। इसी बीच आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा घर लपटों से घिर गया।

घर में धुआं भरने से पूरा परिवार हुआ बेहोश, पुलिस ने निकाला

पूर्व आईजी के घर आग की सूचना मिलते ही गाजीपुर इंस्पेक्टर मनोज मिश्र और इंदिरानगर एफएसओ अजय सिंह तीन दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने बिजली की लाइन कटवाने के साथ ही आग पर काबू पाने के लिए पानी फेंकना शुरू कर दिया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इसी बीच पूरे घर में धुआं भर गया। जब दमकल और पुलिस कर्मी घर में घुसे तो धुआं के चलते सांस लेने और देखने में दिक्कत हो रही थी। इसके लिए दमकल कर्मियों को ब्रीदिंग आॅपरेट सेट पहनना पड़ा। घर की पहली मंजिल पर परिवार के फंसे होने पर तलाशी अभियान चलाया गया। जहां तीनों लोग बेहोशी की हालत में मिले।

पुलिस कर्मी हाथों का स्ट्रेचर बना तीनों को नीचे लाए

दमकल कर्मी ड्रैगन टार्च जलाकर घर की पहली मंजिल पर पहुंचे। जहां दरवाजे के पास ही पूर्व कॠ डीसी पांडेय बेहोश पड़े थे। वहीं उनकी पत्नी अरुणा और बेटा शशांक कुछ दूरी पर बेसुध पड़े थे। तीनों को पुलिस कर्मियों ने हाथों का स्ट्रेचर बनाकर नीचे लाए। फिर सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

आग से इलाके में हड़कंप, घर के बाहर जानने वालों का तांता

पूर्व आईज्ी के घर से आग की लपटें और चीख-पुकार सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। इसी बीच उनकी मौत की सूचना मिलते ही अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने घटना के विषय में जानकारी ली।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'