लखनऊ। बलरामपुर जिले में राप्ती नदी ने 2017 की बाढ़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 96 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। जिले के करीब 355 गांव और यहां की करीब सवा दो लाख आबादी बाढ़ की चपेट में आ गई है। बलरामपुर नगर के कुछ मोहल्लों में नाव चल रही है। प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है। नेशनल हाईवे सहित कई मार्गों पर बाढ़ का पानी बहने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। बाढ़ में करीब 70 हजार हेक्टेअर धान व गन्ने की फसल पानी में डूब गई है। जिले के 405 विद्यालयों में बाढ़ का पानी भर गया है। प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम बुला ली है। शाम तक हालात और खराब हो सकते हैं। एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुट गई हैं। शाम तक एनडीआरएफ की टीम भी आ जाएगी।