देश

national

बिजली का खम्मा चोरी कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर भागे चोर

Monday, October 31, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

सौजना/ललितपुर। बिजली का पोल चोरी करके भाग रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली को छोड़कर बदमाश भाग निकले। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। बताया गया है कि ट्रैक्टर सौजना से सडकोरा की ओर जा रहा था कि तभी मौके पर ठेकेदार ने बताया कि मे मेनरोड वाली सड़क से निकल रहा था तभी एक ट्रैक्टर की ट्राली में मेने दो खम्मा देखे तो मैंने ट्रैक्टर चालक को रोका और पूछा की यह खम्भे  कहां से लाए हो तो ट्रैक्टर चालक ने कुछ बताने की जगह ट्राली  छोड़ कर  ट्रैक्टर लेकर भाग गया जिसकी सूचना मैंने थाना सौजना में दे दी है थाने में ही यह ट्राली व खम्भे ले जा रहा हंू। मिली जानकारी के अनुसार इस चोरी में कई विद्युत संविदा कर्मी सम्मिलित होने की चर्चा सामने आ रही है। ठेकेदार द्वारा बताया गया कि लगभग 1 माह से लगातार मेरे 48 विद्युत खंभों की चोरी की जा चुकी है। दस किलोमीटर का तार निकाल लिया गया है विभाग से जुड़े कई औजार व मरम्मत के सामान भी चोरी हो गए जिसकी जल्द ही लेखित शिकायत थानाध्यक्ष को दी जा रही है। चोरों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे इस तरह ग्राम में हो रही अन्य चोरियों मैं भी इन सभी चोरों संम्मलित होने की आशंका बताई जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'