इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर किया माल्यार्पण
बानपुर/ललितपुर। भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर थाना बानपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया।जिसमे सुबह सात बजे थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौबे ने पुलिसकर्मियों के साथ में पूरे कस्बें में मार्च पास्ट किया।वापिस थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौबे ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया।थानाध्यक्ष ने इस मौके पर पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए संकल्प दिलाया।थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौबे ने कहा कि सरदार पटेल केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनके विचार और कार्य हमें एक भारत-श्रेष्ठ भारत के मंत्र से जीने की प्रेरणा देते हैं। अंत में सभी पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया। थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौबे ने सभी पुलिस जवानों को संकल्प दिलाया कि वह राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे पर विखंडन नहीं होने देंगे की शपथ ली। इस अवसर पर सभी सब इंस्पेक्टर ,महिला कोस्टेबिल,व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।