इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती
ललितपुर। श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर महाविद्यालय में रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनसीसी के मेजर सूबेदार जयप्रकाश, सीओ हर्ष प्रिंजा, एनसीसी प्रभारी राकेश राजन की निगरानी में एनसीसी कैडेट्स ने मैराथन में हिस्सा लिया और दौड़ लगाई। साथ ही राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ भी ली।
इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक कमलेश चौधरी ने कहा कि हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसी के चलते वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। महाविद्यालय में भी रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ में बच्चों ने दौड़ लगाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष सरदार पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस रन फॉर यूनिटी में एनसीसी, एनएसएस सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों का सहयोग रहा। इस दौड़ का आयोजन सुबह 8 बजे महाविद्यालय के स्टेडियम में किया गया। इस दौरान युवाओं में उत्साह देखा गया। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने कहा कि जहां आज जातियों के नाम हमें लड़ाने के लिए तरह तरह के नरेटिव गढ़े जाते हैं। इतिहास को भी ऐसे पेश किया जाता हैं कि जिससे देश जुड़े नहीं और दूर हो जाएं। जो देश को बांटती और कमजोर करती है। वहीं उस समय लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को जोड़ने का काम किया और देश में एकता और अखंडता को बनाये रखने का काम किया। हम सभी को सरदार पटेल के बताए मार्ग एकता और अखंडता पर चलने की जरूरत है। एनसीसी एएनओ राकेश राजन ने बताया कि महाविद्यालय में रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ में एनसीसी कैडेट्स ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ ली। इस मौके पर प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी समेत आदित्य मिश्रा, राकेश राजन, ई मनीष कुमार, डॉ नीरज सिंह, ब्रजेश पटेरिया, अभिषेक रावत, पुष्पेंद्र कुमार, डॉ रामेन्द्र कुमार, अंशुल दुबे, डॉ सल्लन अली, डॉ खुशबू सिद्दीकी, शेरबहादुर सिंह, प्रदीप कुमार, सुमन कुमार, प्रकाश साहू, महेंद्र झा, एकता शर्मा, नितिन जैन, सुमिता पांडेय, नीतू शर्मा, आरजू जैन, राहुल चौबे, पलक जैन, सपना चक्रवर्ती, रीमा यादव, अनुज सेन, प्रदीप गंगेले, शुभम सिंघई, रोहित रावत, आकाश राय, श्रीराम कुशवाहा, भगवानदास, एनसीसी कैडेट्स अभयजीत, प्रमोद, केशवदास, संजय, सोनम विश्वकर्मा, आरती कुशवाहा, राजनंदनी, मंजू, डोली आदि मौजूद रहे।