इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल में आधुनिक भारत के निर्माता
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई
ललितपुर। शहर के एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर स्कूल के प्रबन्धक कमलेश चौधरी और प्रिंसिपल देवदुति मुखर्जी ने सरदार पटेल के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन किये और बच्चों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई।
इस दौरान एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक कमलेश चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल ने अनेक रजवाडों को भारतीय संघ में शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आज का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने सभी बच्चों से अपील की कि वे सरदार पटेल के कदमों पर चलते हुए देश की एकता और अंखडता के लिए काम करें। स्कूल के प्रिंसिपल देवदुति मुखर्जी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक लोकप्रिय नेता थे। भारत में जिन्हें भारत के एकीकरण कर्ता के रूप में भी जाना जाता है सरदार वल्लभ भाई पटेल नें भारत के 565 रियासतों (राज्यों) को एक करने के लिए जाने जाते हैं। भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों को सम्मानित करने के लिए हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। सरदार पटेल की जयंती पर स्कूल में उनको पुष्पांजलि अर्पित की गई, और बच्चों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके सचिन शर्मा, सुरभी जैन, वैशाली सेंगेर, आशीष दुबे, आशीष मिश्रा, अंकित राय,अनुज जैन, विशाखा बुन्देला, सुभि चैहान, मीनाक्षी नामदेव, दीक्षा पटेल, राखी सोनी, भानु सोनी, नीलेश नामदेव, सुरदर्शन श्रीवास्तव, अभिषेक, नाजमीन, आयुषी जैन, आदि मौजूद रहे।