उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कनिकामऊ के मजरा लालूपुर निवासी एक किशोरी को उसके परिजनों ने किसी बात को लेकर डांट दिया। जिस पर उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों की नजर बेटी के शव पर पड़ी तो उनकी चीख निकल गई। फांसी की सूचना गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। कनिकामऊ के मजरा लालूपुर पप्पू पासी की 13 वर्षीय बेटी नैना पासी कक्षा आठ की छात्रा थी। परिजनों ने उसे किसी बात को लेकर उसे डांट दिया। जिससे क्षुब्ध होकर उसने घर के अंदर रोशनदान में मां की साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद मां की नजर बेटी के शव पर पड़ी। शव देख उसकी चीख निकल गई। चीख पुकार सुन आस पास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना की जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। जिसके बाद शव का पंचनामा भर पीएम के लिये भेजा है। वहीं किशोरी की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।