उन्नाव। बांगरमऊ के थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार रात बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक और युवती दोनों घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। वहीं, घायल युवक का इलाज जारी है। ये दोनों कोलकाता से दिल्ली जा रहे थे। कोलकाता के मईसतला के उदयनपल्ली बाटानगर निवासी अनिक नंदी (29) अपनी दोस्त चंदानी दास (25) के साथ बाइक से दिल्ली जा रहा था। देर शाम आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गांव सबली खेड़ा के निकट हादसा हो गया। दरअसल, बाइक चला रहे अनिक नंदी को झपकी लगने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर यूपीडा कर्मियों ने बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हालात नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पर इलाज के दौरान घायल युवती चांदनी दास की मौत हो गई।