देश

national

विजयदशमी के पावन अवसर पर अंबेडकर मेला तथा धम्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Thursday, October 6, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद यूसुफ

कानपुर। विजयदशमी के पावन अवसर पर पुखरायां कानपुर देहात में एक अंबेडकर मेला तथा धम्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया है,जिसमें प्रख्यात वक्ता प्रोफेसर लक्ष्मन सिंह यादव तथा भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नोटियाल , बामसेफ के राष्ट्रीय महासचिव मा भंते अमर सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा स्वामी प्रसाद मौर्या, मेला संरक्षक  कुलदीप शंखवार,मेला संस्थापक मा धनीराम पेंथर तथा भिक्षु संघ के अध्यक्ष भंते सुमित रत्न थेरा औरैया जिला अध्यक्ष महिला संघ की  रानी दोहरे सहित प्रदेश के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित इं कोमल सिंह दोहरे बामसेफ प्रदेश अध्यक्ष  ने बताया कि आज से हजारों साल पहले सम्राट अशोक ने पूरा विश्व जीतने के बाद आज ही के दिन विजय दिवस मनाया था तथा बौद्ध धम्म स्वीकार कर लिया था इस इतिहास को ध्यान में रखकर बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने विजयदशमी के दिन ही लाखों लोगों के साथ बौद्ध धम्म स्वीकार किया था , लेकिन आज भारत में लोगों ने केवल बुद्ध, अंबेडकर का अपने नाम के आगे उनका नाम तो जोड लिया लेकिन विचार नहीं स्वीकार किया जब तक देश का बहुजन समाज महापुरुषों की विचारधारा को नहीं अपनायेगा तब तक बहुजन समाज का भला होने वाला नहीं है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'