देश

national

जाको राखे साइंया मार सके न कोय .....

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

गंगा नदी में बेसुध हालत में मिली वृद्ध महिला

कौशाम्बी। कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के घोसियाना पुलिस चैकी अंतर्गत गंगा नदी में एक महिला बहती हुई पहुंच गई,महिला बेसुध हालत में थी,महिला को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला को गंगा नदी से बाहर निकाला और इलाज के लिए उसे एम्बुलेंस इस्माइलपुर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के दौरान जहां महिला की हालत ठीक बतायी जा रही है,महिला फतेहपुर जनपद के हथगाव थाना क्षेत्र की निवासिनी बताई जाती है। सूचना पाकर उसके रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए हैं। महिला की शिनाख्त शांति देवी पत्नी कन्हैया लाल निवासी समापुर थाना हथगाव के रूप में हुई है। महिला पानी लेते समय फिसलकर गंगा नदी में गिर गयी थी। इलाके के कनथुआ गांव में राम प्रसाद और पुरषोत्तम लाल के यहां महिला की रिस्तेदारी है जैसे ही महिला के रिश्तेदारों को महिला के गंगा नदी में बहने की जानकारी मिली रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए हैं और रिश्तेदारों की मदद से पुलिस ने महिला के पुत्र को सूचना दे दी है। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'