राकेश केसरी
कौशाम्बी। महेवा घाट कोतवाली अंतर्गत अलवारा गांव निवासी हिमांशु उम्र 22 की शनिवार रात्रि 9 बजे महेवाघाट थाने के कुछ दूरी पर सडक एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गया था,सूचना पर पहुंची महेवाघाट पुलिस ने परिजनों के साथ रात्रि को पीएचसी सरसवा ले गए,जहां ओपीडी में तैनात डॉ0 प्रसून जयसवाल ने गंभीर घायल हिमांशु का इलाज शुरू कर दिया,कुछ देर बाद गंभीर युवक को डॉक्टर ने जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया,शराब के नशे में धुत परिजनों को रिफर की बात पता चली तो,वह डॉक्टर से अभद्रता करने लगे,साथ ही परिजन हंगामा काटना शुरू कर दिया,ओपीडी का मुख्य गेट में तोड़फोड़ शुरू कर दी,यह देख अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया,मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करा कर बुरी तरह घायल को जिला हॉस्पिटल लेकर परिजन के साथ चले गए रविवार होने के कारण पीएचसी अधीक्षक की तरफ से अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है सोमवार को मामले की शिकायत पुलिस से की जाएगी।