देश

national

रसोईयां ने एक कुंतल बेंच दी कबाड़ी को स्कूल की सरकारी किताबे

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

ग्राम प्रधान ने कबाड़ी के घर से किताबों को किया बरामद,आलाधिकारियों को दी सूचना 

सदर तहसील के पूर्व माध्यमिक अगियौना का मामला

कौशाम्बी। सदर तहसील के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अगियौना की रसोईयां ने स्कूल की एक कुंतल किताबें कबाड़ी के हाथ बेंच दी है। इस बात की जानकारी जब ग्राम प्रधान को हुई तो उन्होंने कबाड़ी के घर से सारी किताबें उठा ली। मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी गई। मौके पर जांच के लिए बीएसए पहुंचे। बीएसए ने जांच पड़ताल कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। अगियौन गांव के प्रधान संदीप चैधरी को किसी ने सूचना दी कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय की सरकारी किताबें (कक्षा छह से आठ तक) कबाड़ी के हाथ बेंच दी गई है। इस पर ग्राम प्रधान गांव के लोगों के साथ कबाड़ी राजकुमार के घर पहुंचे। वहां उन्हें लगभग एक कुंतल सरकारी किताबें मिली। पूछताछ में राजकुमार ने प्रधान को बताया कि यह किताबें स्कूल की रसोइया श्याम गुजारी से दस रुपए किलो भाव से खरीदा है। ग्राम प्रधान ने रसोईयां श्याम गुजारी से जब इस बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि प्रधानाध्यापिका प्रेमलता के कहने उसने यह किताबें बेची है। ग्राम प्रधान ने इस बात की जानकारी आलाधिकारियों दी। सूचना पर पहुंचे बीएसए प्रकाश सिंह ने जांच पड़ताल की। बीएसए ने ग्राम प्रधान से किताबों को अपने कब्जे में लेने के लिए मांगा तो प्रधान ने स्पष्ट मना कर दिया। प्रधान का कहना है डीएम के सामने पेश करेंगे। इसके बाद बीएसए ने करवाई का आश्वासन देते हुए चले गए। मामले में बीएसए प्रकाश सिंह का कहना है कि स्कूल की किताबो को कबाड़ी के हाथ बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जांच की गई। पता चला कि तीन चार दिनों पूर्व सफाई के दौरान पुरानी सत्र 2021-22 की किताबो को प्रधानध्यापिका ने रसोइया को हटाने के लिए कहा था। इसके बाद किताबें कबाड़ी क्यों बेंची गई। जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वही ग्राम प्रधान संदीप चैधरी का कहना है कि सरकारी विद्यालय की किताबें बेचने के मामले में प्रधानाध्यपिका की लापरवाही है। ग्रामीणों की सूचना पर मैंने मौके पर पहुंच कर काफी मात्रा में किताबें बरामद की है। बीएसए जांच करने आए थे उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कार्रवाई न होने पर जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'