देश

national

वेणी माधव मन्दिर के पास बिजली का खम्भा गिरा, विद्युत व्यवस्था बाधित

Saturday, October 22, 2022

/ by Today Warta




प्रयागराज : #दारागंज क्षेत्र  वेणी माधव मन्दिर के पास बीती रात जर्जर बिजली का पोल टूटकर सड़क पर चिंगारी के साथ जमीन पर गिर गया। गनीमत थी कि लाइन की चपेट में कोई नहीं आया। बताया जाता है तार नीचे गिरने के बाद भी करीब 10 मिनट तक लाइन में करंट चालू रहा। ऐसे में सड़क लाइन के आसपास से निकलने वाले लोग काफी दहशत में रहे। इस दौरान एक-दो मवेशी करंट की चपेट में आने से भी बच गए। तार टूटने से इलाक़े में कई घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'