प्रयागराज : पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के रीवा में सुहागी हिल्स के पास बस और ट्रॉली की टक्कर में 14 यात्रियों की मौत हो गयी जबकी 40 घायल हो गए हैं। बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा बस-ट्रॉली ट्रक की टक्कर पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने आज सुबह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें घटना से अवगत कराया। घायल यात्रियों को उपचार कराकर रात में 2 बसों में प्रयागराज भेजा गया है। म.प्र. के रीवा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल यात्रियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है।