देश

national

कांशीराम का मिशन अधूरा-कानपुर वाले करेंगे पूरा

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta



मान्यवर कांशीराम साहब की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

कानपुर। मान्यवर कांशीराम साहब समर्थक समिति एवं अविवाहित समाज संस्कार संघर्ष समिति (ए.एस.4) के तत्वाधान में 17वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद प्रतिमा स्थल (मेडिकल कालेज चौराहा) पर किया गया। कार्यक्रम में मान्यवर साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए मोमबत्ती प्रकाश किया गया।सभा में वक्ताओं ने कहा कि मान्यवर साहब ने समाज के शोषितों, पीड़ितों के लिए स्वयं को अपने घर व परिवार के लोगों से अलग होकर वंचित समाज की सेवा के लिए बाबा साहब के रूके हुए कारवां को आगे बढ़ाकर सत्ता का अधिकारी बनाया था। उनके संघर्ष के परिणाम से ही समाज के उस वर्ग के लोगों को ही सत्ता में भागीदारी मिली थी जो वर्ग आजादी के बड़े वर्ग में होने के बाद भी कभी सत्ता सुख नही पाया था।मेयर उम्मीदवार शमी शाह ने कहा कि आज हमे मान्यवर साहब की सोच व सिद्धान्तों के अभावों के कारण अपने अधिकारों से वंचित किया जा रहा है व मान्यवर साहब द्वारा संगठित किये गये समाज को विघटित करने के कार्य में देश व प्रदेश की उच्च राजनैतिक हस्तियों की साझेदारी चल रही है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अब्दुल शमी शाह पूर्व बसपा प्रत्याशी कैंट,मेयर उम्मीदवार शमी शाह, हरदयाल दिवाकर, डा० हीरा लाल सिंह जायसवाल, रामराज भारती, चन्द्र पाल पाल, शकिर अली उस्मानी, हरि प्रसाद कुशवाहा, सोने लाल गौतम, विजय लक्ष्मी बौद्ध शिल्पकार दत्त सोनकर आदि ने उपस्थित होकर पुष्प अर्पित किये।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'