राकेश केसरी
किसानों, गरीबों का उत्पीड़न हुआ तो विद्युत विभाग के खिलाफ होगा आंदोलन- अजय सोनी
कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी ने गुरुवार को जनपद के कई क्षेत्रों की विद्युत विभाग से संबंधित समस्यायों को लेकर अधीक्षण अभियंता (विद्युत) कार्यालय का घेराव किया। साथ ही अधीक्षण अभियंता विद्युत सुशील कुमार श्रीवास्तव को जन समस्यायों से अवगत कराया। गुरुवार को पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता अधीक्षण अभियंता कार्यालय मंझनपुर का घेराव किया। इस अवसर पर जिले के कई क्षेत्रों की विद्युत विभाग से संबंधित जन समस्याएं अधिक्षण अभियंता सुशील कुमार श्रीवास्तव को बताई। साथ ही कई शिकायती पत्रों को सौंपकर तत्काल समुचित समाधान करने की मांग की। दिए गए शिकायती पत्रों में ग्राम भीटी मजरा पूरब शरीरा में पिछले चार सालों से बाधित विद्युत आपूर्ति को चालू करने एवं इस दौरान लगातार चालू रहे विद्युत बिल को माफ करने, ग्राम सुदीन का पुरवा मजरा जवई पड़री में बस्ती के उपर से जा रही ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन को बस्ती से बाहर करने, ग्राम उदहिन बुजुर्ग में जर्जर विद्युत तारों को बदलने एवं ग्राम उदहिन बुजुर्ग में ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की गई। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता (विद्युत) सुशील कुमार श्रीवास्तव से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही समुचित कार्यवाही कर जन समस्यायों से गरीबों एवं किसानों को राहत नहीं पहुंचाई गई तो विद्युत विभाग के खिलाफ समर्थ किसान पार्टी आंदोलन करेगी। इस मौके पर प्रेम चन्द्र केसरवानी, वीरेंद्र तिवारी, सुरजीत वर्मा, परिहार सिंह लोधी, जयराम पटेल, राजू, सुनील आदि मौजूद रहे।