देश

national

पालीथिन पर नही लग रहा बैन,गोदामों पर डंप है पन्नी

Friday, October 14, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

दुकानो पर पालीथिन का प्रयोग,धडल्ले से

कौशाम्बी। प्रदेश सरकार ने पालीथिन प्रयोग पर बैन लगा दिया है। लेकिन सरकार के आदेश का जिले की दूकानो पर असर नही दिख रहा है। प्रत्येक दुकानदार ग्राहकों को पालीथिन पर सामान भर कर दे रहे है। जिससे सरकार का आदेश दुकानदारों के लिए कोई मायने नही रखता है। पालीथिन के प्रयोग से गांव की गलिया कूडे के ढेर से पटी होने के कारण जल निकासी नही होती है। जिससे गांव मे जल जनित बीमारियों का प्रकोप दिनो दिन बढता जा रहा है। पालीथिन बिक्री पर प्रदेश सरकार ने बैन लगा दिया है। लेकिन सरकार का आदेश जिले के व्यापारियों के लिए मायने नही रखता है। जिले मे पालीथिन का प्रयोग धडल्ले से हो रहा है। दूकानदार ग्राहको को पालीथिन मे सामान भरकर दे रहे है। जिले मे पालीथिन की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिले के अफसर संजिदा नही है। पालीथिन के प्रयोग से कस्बा शहर गांवो मे नाली पर जमी पालीथिन से पानी निकासी न होने के कारण जल जनित बीमारियां पैर पसार रही है। जिससे लोग बीमार होकर अस्पतालो मे इलाज करा रहे है। पालीथिन कूडे के ढेर मे पडने से वह नष्ट नही होती है। जिससे नालियों मे मच्छरो का जन्म लेना तथा लोगो को डंक मार कर बीमार कर देना बहुत गम्भीर बीमारी को दावत देना है। सरकार का आदेश जिले मे हवा हवाई नजर आ रहा है। दुकादार पालीथिन का प्रयोग करने से बाज नही आ रहा है। बडे दुकादारों के यहां पालीथिन का अंबार लगा है। जिले के अधिकारी बडे दुकानदारों के यहां छापे मारी करके ढेरों पालीथिन बरामद कर सकती है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'