देश

national

50 मीटर दौड़ में काजल तो 200 मीटर की दौड़ में अखिलेश विजेता

Sunday, October 2, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
कौशाम्बी। जूनियर हाईस्कूल बेरुई में हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ उच्च प्राथमिक विद्यालय कंजापर के प्रधानाध्यापक अवधराज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाध्यापक अवधराज सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है। खेलकूद से मानसिक विकास के अलावा शारीरिक विकास होता है। साथ ही छिपी हुई प्रतिभाओं में निखार आता है। उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेश वर्मा की निर्देशन में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 200 मीटर रेस, खो-खो, कबड्डी, लंबीकूद, ऊंची कूद प्रतियोगिता हुई। जिसमें 200 मीटर की रेस में अखिलेश सिंह, काजल ने 50 मीटर में सफलत पाई है। प्रतियोगिता का संचालन करते हुए अनुपम सिंह ने कहा कि खेल से अनुशासन और एकता का संदेश मिलता है। इस मौके पर राम प्रकाश स्वर्णकार, यौगेद्र सिंह, फहीमुद्दीन ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'