देश

national

गांधी व शास्त्री के जन्मदिन पर दौड़े खिलाड़ी

Sunday, October 2, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

आकर्षण का केंद्र रही पांच व सात साल के बच्चों की दौड़

स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों को मिली खेल किट

कौशाम्बी।  स्पोट्र्स स्टेडियम में रविवार को महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिन के अवसर पर खिलाड़ियों के लिए वाक रेस प्रतियोगिता हुई। साथ ही पांच से सात साल के बच्चों की भी 100 मीटर दौड़ हुई। विजेता खिलाड़ियों को डीएम समेत अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। स्पोट्र्स स्टेडियम में पुरुष व महिला वर्ग की वाक रेस प्रतियोगिता हुई। हालांकि, इसमें आकर्षण का केंद्र पांच व सात वर्ष के बच्चों की 100 मी. की रेस प्रतियोगिता रही। इसमें कुल 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम छह स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डीएम सुजीत कुमार ने पुरस्कार वितरित किया। खेलो इंडिया सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 30 उदीयमान खिलाड़ियों को उन्होंने किट भी प्रदान किया। इस अवसर पर जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डा. अरुण केसरवानी, खेलो इंडिया के प्रशिक्षक संदीप कुमार, हंसराज, नवदीप, राजा, तनवीर समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
---------


विजेता खिलाड़ी
पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ी, अनमोल प्रथम, रितिक द्वितीय व एकलव्य तृतीय स्थान पर रहे। सात साल से कम आयु वर्ग के खिलाड़ी, माया देवी प्रथम, रवि कुमार द्वितीय व त्रिषा तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग के खिलाड़ी आकाश कुमार प्रथम, छोटकू सेन द्वितीय, विपिन तृतीय, सुखेंद्र कुमार चतुर्थ, शिवकरन पंचम व अमरेंद्र छठें स्थान पर रहे। महिला वर्ग की खिलाड़ी,रचना देवी प्रथम, सुमन देवी द्वितीय, अनुष्का तृतीय, मोनी चतुर्थ, शोभा देवी पंचम व त्रिषा छठे स्थान पर रहीं।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'