देश

national

देश गंभीर आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों से गुजर रहा : अरूण विद्यार्थी

Sunday, October 2, 2022

/ by Today Warta

 


राकेश केसरी
कौशाम्बी। काग्रेंस जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी ने कहा देश इस वक्त गंभीर आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों से गुजर रहा है और जिस तरह से देश को सामाजिक आधार पे बांटा जा रहा है अब ये लड़ाई राजनैतिक से ज्यादा वैचारिक हो गई है और इस वैचारिक कि लड़ाई का रास्ता सिर्फ गांधी वादी विचारधारा से निकलेगा। गांधी जी का पूरा जीवन अहिंसा और और आपसी भाई चारे को में मजबूत में गया और इसी विचारधार को मजबूत करने के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। वरिष्ठ नेता मो0 शहीद सिद्दीकी ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री का पूरा जीवन देश को मजबूत करने में गया और आज देश को उनके विचारों से ही फिर से रास्ता मिलेगा। इस मौके पे मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी, तमजीद अहमद, मिस्बाहुल ऐन, विनोद चैधरी, सावित्री देवी, जितेंद्र शर्मा,सरवर आलम, फैसल अली, भारत गौतम, अलफैज फारूकी,मो शफीक, इजहार अब्बास, मो जावेद, राम कुमार, सौरभ कुमार, कमलाकांत शुक्ला,सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'