देश

national

सीडीओ व एडीएम ने जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक

Thursday, October 6, 2022

/ by Today Warta


राकेश केसरी

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ० रवि किशोर त्रिवेदी एवं अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय द्वारा उदयन सभागार में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक की गयी। बैठक में परिषद द्वारा जनपद में पर्यटन स्थलों के विकास व सौन्दर्यीकरण के लिए विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही कड़ाधाम में घाटों का जीर्णोद्धार एवं श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कर पर्यटन निदेशालय भेजने के निर्देश दिये गयें तथा जनपद के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने एवं पूरे वर्ष भर जनपद में कराये जाने वाले कार्यक्रमों/मेलों/महोत्सवों आदि को चयनित कर इवेन्ट कैलेण्डर बनाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में परिषद द्वारा पर्यटन मित्र के गठन के लिए नेहरू युवा केन्द्र एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी को युवक मंगल दल व महिला मंगल दल से 10-10 पर्यटन मित्रों को नामित करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही युवा पर्यटन क्लब का गठन किये जाने के भी निर्देश दियें गये। परिषद द्वारा आगामी बैठक में मॉ शीतलाधाम, चरवा स्थित रामजानकी मन्दिर, बौद्ध एवं जैन धर्म के महन्त आदि को पदेन सदस्य नामित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

जनपद में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती भव्य रूप से मनाया जायंेगा

महर्षि वाल्मीकि से सम्बन्धित स्थलों/मंदिरों पर दीप प्रज्जवलन/दीपदान के साथ-साथ अनवरत 8-12 अथवा 24 घण्टे का वाल्मीकि रामायण पाठ का आयोजन किया जायेंगा। शासन द्वारा विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष 9 अक्टूबर 2022 को महर्षि वाल्मीकि जयन्ती को भव्य रूप से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। शासन के निर्देशानुसार वाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनमानस को इससे जोडने के लिए जनपद में महर्षि वाल्मीकि से सम्बन्धित स्थलों/मंदिरों आदि पर दीप प्रज्जवलन/दीपदान के साथ-साथ अनवरत 8-12 अथवा 24 घण्टे का वाल्मीकि रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही भगवान श्रीराम व श्रीहनुमान तथा रामायण से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण स्थलोंध्मंदिरों का चयन कर सुरूचिपूर्ण आयोजन के साथ रामायण पाठध्भजन आदि के कार्यक्रम आयोजित किये जायेेंगे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ० रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा कार्यक्रम को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को विभिन्न उत्तरदायित्व सौंपे गये हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'