देश

national

कौशाम्बी को विकास के ऊंचे शिखर पर ले जाना मेरा लक्ष्य : विनोद सोनकर

Monday, October 31, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए लगाई दौड़,राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

कौशाम्बी। श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा मंझनपुर में केंद्रीय संचार ब्यूरो एंव सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाते हुए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने शिरकत की, उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि  सरदार वल्लभ भाई पटेल की कुशल रणनीति कौशल के बल पर अखंड भारत के निर्माण का सपना साकार हो सका, हमें उनके सपनों के भारत का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि महाराजा उदयन की महान विरासत कौशाम्बी जनपद को  विकास के उच्चतम शिखर तक ले जाना ही मेरे राजनैतिक जीवन का महत्वपूर्ण लक्ष्य है, वह दिन दूर नहीं जब कौशाम्बी विकास की दौड़ में अव्वल होगा, इसके पहले केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के रामसूरत विश्वकर्मा ने सांसद विनोद सोनकर को बैज अलंकरण किया, इसी विभाग के डायरेक्टर आरिफ रिजवी ने मोमेंटम भेंट करते हुए मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया, राष्ट्रीय एकता दिवस के तत्वाधान में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए उपस्थित छात्र छात्राओं के बीच सरदार बल्लभ के जीवन से संबधित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन करते हुए, छात्र छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, इसके अतिरिक्त संगोष्ठी, समूह चर्चा एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अयोजन किया गया। इस अवसर संतराम पांडे,भूपेंद्र पटेल, शिरीष पांडे, अजय त्रिपाठी, श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चुन्नीलाल, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष राम सुंदर सिंह,सांसद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे। जन शिक्षण संस्थान कौशांबी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'