इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये अवगत कराया है कि तहसील मड़ावरा के ग्राम दांगली निवासी रामनरेश सुड़ेले पुत्र गुलाबप्रसाद सुड़ेले को तहसील मड़ावरा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उन्होंने नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष से किसानों के हितार्थ कार्य करने का आह्वान किया।