इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय एवं बाहर की 03 कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा मेले में प्रतिभाग किया गया। मेले में 23 अभ्यिर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साक्षात्कार के उपरान्त कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 08 अभ्यिर्थियों का चयन किया गया एवं मैच मैकिंग कराके कॉन्टेऊक्ट जनरेट किया गया। मेले को सफल बनाने में अनूप कुमार नामदेव अप्रेन्टिस प्रभारी (रा.औ.प्र.सं.), रानाजीत बहादुर अप्रेन्टिस प्रभारी (रा.औ.प्र.सं., तालबेहट, ललितपुर), संदीप गुप्ता अप्रेन्टिस प्रभारी (रा.औ.प्र.सं., महरौनी, ललितपुर), मानवेन्द्र सिंह (डिविजन कॉर्डिनेटर) राईट वॉक फाउण्डेशन का विशेष सहयोग रहा।