राकेश केसरी
अजुहा कौशाम्बी। दीपावली के पर्व को लेकर क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के यहां चलाया गया अभियान क्षेत्र में तमाम अवैध शराब कारोबारी सक्रिय हैं महुआ की कच्ची शराब प्लास्टिक की पन्नी में भरकर बेचने की सूचना पर बृहस्पतिवार शाम अजुहा चौकी इंचार्ज गौरव त्रिवेदी ने मय हमराहियों के साथ अजुहा ,धुमाई, शाखा ग्राम सभा का मजरा इटैलीपर में पुलिस की गाड़ी देखते ही भगदड़ मच गयी वहीं अवैध शराब कारोबारी तो फरार हो गए किंतु मौके पर एक घर में लहन लगभग डेढ़ कुंतल पुलिस बल ने मौके पर नष्ट कर दिया कुछ उपकरण बरामद हुए है वहीं चौकी इंचार्ज ने अवैध शराब कारोबारियों को हिदायत दी किसी के यहां दारू मिली तो बक्सा नहीं जाएगा उसके साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Today Warta