देश

national

विधायक ने किया ई रिक्शा शोरूम का उद्घाटन

Friday, October 21, 2022

/ by Today Warta



कौशाम्बी। जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा मंडी समिति के पास आयुषी इंटरप्राइजेज मिश्रा एंड मिश्रा ब्रदर्स द्वारा बाबा ई रिक्शा का शोरूम खोला गया है ई रिक्शा शोरूम का उद्घाटन मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी उर्फ लल्ली महाराज के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया है इस मौके पर ई रिक्शा शोरूम के मालिक आशीष कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भाई और नीरज सिंह पत्रकार ने सयुक्त रूप से बताया कि बेहतर क्वालिटी के ई रिक्शा ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा और ई रिक्शा के सर्विस की सुविधा कुशल कारीगरों द्वारा ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने बताया कि एक बार चार्जिंग करने के बाद 140 किलोमीटर ई-रिक्शा सफर करेगा ई रिक्शा शोरूम उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता नर नारायण मिश्रा ने कहा कि बढ़ते डीजल पेट्रोल के मूल्य के बीच ई-रिक्शा सफर का सस्ता और कम खर्च का साधन है जिससे पेट्रोल की बचत होती है और पेट्रोल की बचत के चलते ई रिक्शा व्यवसाय के दृष्टिकोण से भी लाभदायक है इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष नर नारायण मिश्रा अशोक कुमार मिश्रा उर्फ भोला मिश्रा एडवोकेट अजय पांडेय एडवोकेट सुशील कुमार मिश्रा पत्रकार अनुराग श्रीवास्तव शारदा प्रसाद मिश्रा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'