देश

national

भागवत कथा के चौथे दिन मनाया गया श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

Friday, October 21, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। विकास खण्ड कौशाम्बी क्षेत्र के महिला ग्राम के लोहकट गांव में आयोजित हो रही भागवत कथा के चौथे दिन गुरुवार को कथा वाचक अतुल  जी महाराज ने श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालु जमकर थिरके। इस मौके पर पूरा परिसर भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे तथा नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गुंजायमान हो उठा। कथा के दौरान कथा वाचक अतुल जी महराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है।प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। यहां पर जैसे ही श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग कथा में आया तो श्रद्धालु हरे राधा-कृष्ण के उदघोष के साथ नृत्य करने लगे। वासुदेव बने कलाकर तथा यशोदा बनी और नंद के स्वरूप ने कृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग को भाव विभोर कर दिया कार्यक्रम की सफलता में आयोजक भार्गव परिवार के सभी सदस्यों के  फूलचंद भार्गव , दिनेश भार्गव , छोटे लाल भार्गव , अनिरुद्ध ,  प्रमोद भार्गव, हरि शंकर भार्गव, उमाशंकरभार्गव, सुनिलभार्गव, लवलेश भार्गव, विवेक भार्गव, हरिचंद भार्गव, संत भार्गव, शिवम भार्गव ,साथ ही सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'