देश

national

मार्ग दुर्घटना में शिक्षक घायल

Friday, October 21, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिराथू में ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों की मासिक शिक्षक बैठक बुधवार को  बुलाई गई थी, उस बैठक के बाद आशुतोष सिंह सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय थोन का प्रयागराज घर जाते समय रास्ते में मूरतगंज के पास एक्सीडेंट हो गया गंभीर अवस्था में डॉक्टरो की टीम ने उन्हें लखनऊ पीजीआई रिफर कर दिया जहां पर खंड शिक्षा अधिकारी के तानाशाही रवैया और आदेशों के प्रति कई प्रधानाध्यापक ने रोष व्यक्त किया शिक्षकों ने कहा कि 1 अक्टूबर से नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ने नियुक्त होते ही 20 दिन में सैकड़ों आदेश जारी कर दिए विद्यालयों के शिक्षक बीएलओ ड्यूटी और दूसरी तरफ कई तरह के विभागीय कार्यों में लगे हुए हैं शिक्षा अधिकारी शिक्षकों की समस्या सुने बिना ही अपने आदेश निर्गत कर रहे हैं कुछ शिक्षकों का तो यहां तक कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी रात में 11:30 बजे एवम् सुबह 6 बजे से ही शिक्षकों को फोन करने लगते हैं जिससे शिक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं और विद्यालय समय में व्हाटएप्स देखने को बाध्य किया जा रहा है अगर कोई अध्यापक व्हाट्सएप नही देखता तो स्क्रीन शॉट जारी कर ग्रुप्स में डाल देते है और ग्रुप में ही सार्वजनिक रूप से कॉमेंट करके बेइज्जती कर देते है बात बात में कड़ी कार्यवाही करने की धमकी देने का आरोप शिक्षकों ने लगाया है शिक्षकों का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी कहते हैं कि कोई नेतागिरी करेगा तो ऐसा लिखूंगा कि हाई कोर्ट भी नही बचा पाएगा खंड शिक्षा अधिकारी का यह मनमानी रवैया शिक्षकों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है शिक्षको ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी का रवैया नही सुधरेगा तो महानिदेशक तथा बेसिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देते हुए आंदोलन किया जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'