देश

national

आयुर्वेदिक अस्पताल का भवन नहीं है सुरक्षित, परिसर पर अराजक तत्वों का लगा रहता जमावड़ा

Friday, October 21, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी जनपद मुख्यालय के नगर पालिका परिषद मंझनपुर क्षेत्र के भेलखा में कई वर्षों पूर्व आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन का निर्माण सरकार ने कराया था भवन तो बनकर खड़ा हो गया है लेकिन भवन के चारों ओर चाहर दीवारी का निर्माण कार्य दाई संस्था ने नहीं कराया है जिसके चलते आयुर्वेदिक अस्पताल का भवन सुरक्षित नहीं है अस्पताल परिसर पर अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है अस्पताल के सामने परिसर की जमीन पर अराजक तत्व गंदगी फैलाते हैं जिससे अस्पताल में साफ-सफाई का अभाव बना रहता है कई बार मांग किए जाने के बाद भी आयुर्वेदिक अस्पताल के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण नहीं हो सका है सूत्रों की मानें तो भवन निर्माण के समय चारदीवारी का निर्माण स्वीकृत था लेकिन ठेकेदारों ने अभिलेखों में चाहरदीवारी के निर्माण कराकर सरकार की रकम डकार ली है और आयुर्वेदिक अस्पताल निर्माण के बाद हस्तांतरण कर विभागीय लोगों ने बड़ा खेल किया है शासन स्तर से आयुर्वेदिक अस्पताल के चाहरदीवारी के निर्माण की जांच कराए जाने और दोषियों को दंडित किए जाने के साथ-साथ अस्पताल के चारों ओर चाहरदीवारी निर्माण कराकर अस्पताल को सुरक्षित किए जाने की मांग इलाके की जनता ने की है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'