राकेश केसरी
कौशाम्बी जनपद मुख्यालय के नगर पालिका परिषद मंझनपुर क्षेत्र के भेलखा में कई वर्षों पूर्व आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन का निर्माण सरकार ने कराया था भवन तो बनकर खड़ा हो गया है लेकिन भवन के चारों ओर चाहर दीवारी का निर्माण कार्य दाई संस्था ने नहीं कराया है जिसके चलते आयुर्वेदिक अस्पताल का भवन सुरक्षित नहीं है अस्पताल परिसर पर अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है अस्पताल के सामने परिसर की जमीन पर अराजक तत्व गंदगी फैलाते हैं जिससे अस्पताल में साफ-सफाई का अभाव बना रहता है कई बार मांग किए जाने के बाद भी आयुर्वेदिक अस्पताल के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण नहीं हो सका है सूत्रों की मानें तो भवन निर्माण के समय चारदीवारी का निर्माण स्वीकृत था लेकिन ठेकेदारों ने अभिलेखों में चाहरदीवारी के निर्माण कराकर सरकार की रकम डकार ली है और आयुर्वेदिक अस्पताल निर्माण के बाद हस्तांतरण कर विभागीय लोगों ने बड़ा खेल किया है शासन स्तर से आयुर्वेदिक अस्पताल के चाहरदीवारी के निर्माण की जांच कराए जाने और दोषियों को दंडित किए जाने के साथ-साथ अस्पताल के चारों ओर चाहरदीवारी निर्माण कराकर अस्पताल को सुरक्षित किए जाने की मांग इलाके की जनता ने की है।

Today Warta