देश

national

मुंबई में हुई दौड़ में कौशाम्बी के बेटे ने प्रथम स्थान हासिल कर किया नाम रोशन

Thursday, October 13, 2022

/ by Today Warta


राकेश केसरी

कौशाम्बी। महाराष्ट्र में चल रही चैथी आईपीएसएफ फेडरेशन मे जेएमजी पब्लिक स्कूल कालाकांकर के 10 वी कक्षा के छात्र फैजान अहमद वारसी पुत्र इनाम उल्लाह गिरधर पुर गढ़ी जनपद कौशाम्बी ने प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे फिल्म एक्टर अशफाक खान जनरल सेक्रेटरी विमल कुमार एवं चैयरमैन मोनू कुमार उपस्थित रहे। फैजान को जेएमजी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मुनीश शर्मा ने बहुत सारी शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कोच अंकित चंद्र यादव ने बताया कि फैजान ने काफी मेहनत करते हुए महाराष्ट्र में 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करके अपने गाँव स्कूल और अपने जिले का नाम रोशन किया। फैजान की जीत से गाँव में खुशी एवं जश्न का माहौल है। फैजान कालाकांकर की लीजेंड फिजिकल अकादमी में अभ्यास करते है,अकादमी की तरफ से उन्हें स्पोर्ट कोटे एवं स्पोर्ट आॅथोरिटी आॅफ इंडिया के लिए ट्रायल दिलवाया जाएगा। फैजान को जीत की बहुत बहुत शुभकामनाएं दी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'