देश

national

मुकुट पूजन के साथ शुरू हुई अझुवा की रामलीला नारद मोह का हुआ मंचन

Friday, October 7, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। नगर पंचायत अझुवा कार्यालय के सामने स्थित गांधी चबूतरा मैदान में शुक्रवार की देर शाम रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारियो ने रामलीला की मुकुट पूजन के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया,इसके साथ ही 10 दिनों तक चलने वाले रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि नगर में 14 व 15 अक्टूबर को विशाल मेले का आयोजन होगा,जिसमें विविध प्रकार की सांस्कृतिक झांकियों का भी प्रदर्शन होगा। नगर पंचायत अझुवा में दशहरा और रामलीला धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मुकुट पूजन के समय रामलीला मैदान जय श्री राम के घोष से गूंजता रहा है। मुकुट पूजन के बाद चित्रकूट धाम से आये रामलीला के उत्कृष्ट कलाकारों ने नारद मोह का सजीव मंचन किया,लीला का मंचन देख दर्शक निहाल हो गए, रात भर रामलीला मैदान जयश्री राम के घोष से गूंजता रहा। भगवान शिव ने मां पार्वती को विस्तार से भगवान राम की कथा सुनाई कि अहंकार सभी जीवों का शत्रु होता है,चाहे भगवान हो या इंसान,मुनि नारद ने घोर तपस्या कर रिद्धि-सिद्धि को प्राप्त कर लिया था,इसी के बल पर देव विजय प्राप्त कर लिया था,जिसका उन्हें अहंकार हो गया कि मुझसे बढ़कर कौन,भगवान विष्णु ने नारद का घमंड तोड़ने के लिए लीला रची,एक सुंदर मायानगरी का निर्माण कर एक स्वयंबर का आयोजन किया, नारद मुनि भगवान विष्णु से सुंदर अक्स मांगने गए तो प्रभु ने उन्हें बंदर का रूप दे दिया,स्वयंवर में बंदर का रूप लेकर नारद मुनि इठला रहे थे,लेकिन स्वयंबर में हंसी का पात्र बन गए,इस प्रकार भगवान ने नारद मुनि का अहंकार चकनाचूर किया,जिस पर नारद मुनि ने भगवान को श्राप भी दिया। मुकुट पूजन के अवसर पर डॉ0 भोला नाथ,शंकरलाल केसरवानी,कपूर चंद्र केसरवानी,पंकज मौर्य ,रमेश चंद्र,अनिल केसरवानी(अनिल बाबा) राजू केसरवानी, उदय अग्रहरी,ज्ञानचंद्र पाल,दौलत राम पंडा,छोटेलाल केसरवानी सहित नगर के तमाम लोग मौजूद रहे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'